Chocolate Milk Shake Recipe In Hindi

चॉकलेट कभी किसी को पसंद ना आये, ऐसा कभी हो ही नहीं सकता | Chocolate Milk Shake Recipe का नाम सुन के लोगों के मुहँ में पानी आ जाता हैं, फिर चाहे वो छोटा हो या बड़ा हो | क्योंकी इसका स्वाद ही कुछ ऐसा होता हैं | आज के इस आर्टिकल में हम Chocolate Shake Recipe बनाना सीखेगें |

बच्चो को दूध पिलाना सबसे कड़ीन कार्य हैं, क्योंकी बच्चो को दूध का टेस्ट अच्छा नहीं लगता | लेकिन अगर इसमें चॉकलेट को मिला दिया जाये तो कोई भी बच्चा दूध पिने के लिए मन नहीं करेगा | आज हम आपको Chocolate Milk Shake Recipe के बारे में बतायेगे, जिसे घर पर बनाना बहोत ही आसान हैं | तो चलिए इस रेसिपी के बारे जानते हैं |

chocolate milk shake recipe

Chocolate Milk Shake बनाने की सामग्री 

 

सामग्री मात्रा 
दूध फुल क्रीम 1 कप 
केला 1 – 2 
चीनी 1 चमच 
चॉकलेट 2 चमच 
कोको पाउडर 2 चमच 
बर्फ के टुकड़े 2 – 3 

 

Chocolate Milk Shake Recipe बनाने की विधि 

  • सबसे पहले एक बर्तन में दूध लेंगे, और दूध को गेस पर गर्म करेगें | क्योंकी कच्चे दूध में कच्चेपन की स्मेल आती हैं, 
  • दूध गर्म हो जाने के बाद इसे थोडा ठंडा हों दे |
  • दूध के ठन्डे हो जाने के बाद इसमें एक केला, डार्क चॉकलेट और कोकोआ पाउडर मिलकर अच्छे से मिक्सी में बारीक़ पिस ले |
  • इसके बाद आप इसमें काजू, बादाम, और चीनी मिला दे और एक बार फिर से पिस ले |
  • लीजिये आपका Chocolate Milk Shake Recipe बनकर तैयार है, इसमें 2 – 3 बर्फ के टुकड़े डाल दे और उपर से चॉकलेट पाउडर डाल कर सर्व कर सकते हैं |

 

सुझाव 

  1. दूध को हमेशा गर्म करके इस्तेमाल करें, क्योंकी कच्चे दूध में कच्चेपन की स्मेल आती हैं, जिससे Chocolate Milk Shake Recipe का स्वाद बिगड़ सकता हैं |
  2.  अगर आपके पास वनिला एसेंस ना हो तो इसको स्किप भी कर सकते हैं |

Read More – Badam Milk Shake Recipe In Hindi | बादाम मिल्क शेक रेसिपी

Chocolate Milk Shake के फायदे 

  • Chocolate Milk Shake पीने से आपके शरीर को कार्बोहाइड्रेट मिलता हैं, कार्बोहाइड्रेट से आपके शरीर को ताकत मिलती हैं |
  • Chocolate Milk Shake में कैल्शियम की भी मात्रा होती हैं, इससे आपके शरीर की मासपेशियां  मजबूत होती हैं |
  • Chocolate Milk Shake में हेल्थी फेट भी होता हैं, जो आपके लिए अच्छा हैं |

 

 

Rate this post

Leave a Comment